jos buttler claims international cricket shouldn t clash with ipl

Credit: X

T20 World Cup के नौवें सीजन का आगाज 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने जा रहा है। हालांकि इस मेगा टूर्नामेंट से एक सप्ताह पहले ही यानी 26 मई को आईपीएल 2024 समाप्त होने वाला है। इन दोनों टूर्नामेंटो के बीच के समय में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला 22 मई को खेला जाना था। लेकिन लीड्स में हुई तेज बारिश के चलते सीरीज का पहला मैच रद्द किया गया। इस बीच मैच के रद्द होने के बाद इंग्लिश कप्तान जोस बटलर का आईपीएल को लेकर एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

IPL के समय नहीं होनी चाहिए कोई भी इंटरनेशनल सीरीज - जोस बटलर

बीच आईपीएल इंग्लैंड-पाकिस्तान टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड लौटे इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल जोस बटलर की आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु को हराकर क्वालीफायर- 2 में पहुंच गई है। मगर जोस बटलर को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए प्लेऑफ मुकाबले छोड़कर इंग्लैंड लौटना पड़ा है। इस बीच इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच 22 मई को खेले जाने वाले पहला टी-20 मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया है। 

इस मुकाबले के रद्द होने के बाद स्काई क्रिकेट से बात करते हुए इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने कहा कि  “यह मेरी निजी राय है कि ऐसा कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं होना चाहिए जो आईपीएल से टकराए। मुझे लगता है कि ये खेल लंबे समय से कैलेंडर पर हैं। बेशक, विश्व कप में आगे बढ़ते हुए, आपकी नंबर 1 प्राथमिकता इंग्लैंड के लिए खेलना और इंग्लैंड के लिए प्रदर्शन करना है। मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छी तैयारी है।”

बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 मई को बर्मिंघम में खेला जाएगा। वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 मई को लंदन में खेला जाएगा।