jos buttler phil salt sportstiger

11 सितंबर से इंग्लैंड दौरे पर आ रही मेहमान ऑस्ट्रेलिया और मेजबान इंग्लिश टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है। इस रोमांचक सीरीज के आगाज से पहले मेजबान इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान  जोस बटलर  पिंडली की चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में फिल साल्ट टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। 

जोस बटलर के बाहर होते ही फिल साल्ट बने कप्तान 

पिछले दिनों इंग्लैंड के कप्तान और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर जारी चोट के चलते टी20 ब्लास्ट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले नाम वापस लिया था।  तब बटलर की चोट को लेकर लंकाशायर के कोच डेल बेनकेनस्टीन ने बीबीसी रेडियो से कहा था कि 'हमें उनकी चोट को लेकर बुरी खबर मिली है।

दरअसल उनको जो चोट लगी थी वह उससे वापसी कर रहे थे। लेकिन यह संभव नहीं हो सका। वह हमारे अगले अहम मुकाबले से पहले टीम से बाहर हो गए हैं। साथ- साथ उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में वापसी करना भी मुश्किल नजर आ रहा है।' 

लंकाशायर के कोच डेल बेनकेनस्टीन की बात सच साबित हुए जोस बटरल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज से पहले आधिकारिक तौर पर बाहर हो गए है। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर जेमी ओवरटन को टीम में शामिल किया गया है। वहीं फिल सॉल्ट को टीम की कमान सौंपी गई है। 

जोस बटलर ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से नहीं खेला था कोई मैच 

जोस बटलर के आधिकारिक तौर पर 11 सिंतबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह अब विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। गौरतलब है कि जोस बटलर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेला है। जुलाई में द हंड्रेंड की तैयारी के दौरान लगी इस पिंडली की चोट के चलते बटलर हंड्रेड में भी खेलते नजर नहीं आए थे।