
Picture Credit: X/IPL
पंजाब के खिलाफ 15 मई को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के इंग्लिश सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आगामी पाकिस्तान सीरीज की तैयारियों के लिए आईपीएल छोड़ स्वदेश लौट चुके हैं। राजस्थान फिलहाल 12 मुकाबलों में से 8 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद है।
बीच आईपीएल RR छोड़ इंग्लैंड लौटे जोस बटलर
मौजूदा आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन शानदार रहा है। राजस्थान शुरुआती 9 मुकाबलों में से महज 1 मुकाबला हारी थी। हालांकि आखिरी तीनों मुकाबलों में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा है। अभी 8 जीत के साथ 16 अंक लेकर राजस्थान अंक तालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद है।
वहीं टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है। हालांकि अहम प्लेऑफ मुकाबलों से पहले राजस्थान को बड़ा झटका लगा है। टीम के इंग्लिश सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आगामी वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए आईपीएल छोड़ इंग्लैंड पहुंच गए हैं।
दरअसल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 मई को लीड्स में खेला जाने वाला है। वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा। इस सीरीज में दोनों टीमें वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने की कोशिश करेगी। गौरतलब है कि जोस बटलर आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की कमान संभालते नजर आएंगे। बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड पहले भी टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीत चुकी है।
बता दें कि बटलर की वाइफ ने एक इंस्टा पोस्ट डालकर बटलर के इंग्लैंड पहुंचने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। हालांकि कुछ देर बाद उन्होने वह पोस्ट डिलीट कर दी थी।