इंग्लैंड के टी20 आई और वनडे कप्तान जोस बटलर पिंडली की चोट के चलते टी20 ब्लास्ट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही जोस बटलर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली आगामी सीरीज में भी खेलना भी मुश्किल है।
चोट के चलते टी-20 ब्लास्ट से बाहर हुए जोस बटलर
इंग्लैंड के कप्तान और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर जारी टी20 ब्लास्ट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले पिंडली की चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही बटलर का 11 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है।
बटलर की चोट को लेकर लंकाशायर के कोच डेल बेनकेनस्टीन ने बीबीसी रेडियो से कहा है कि 'हमें उनकी चोट को लेकर बुरी खबर मिली है। दरअसल उनको जो चोट लगी थी वह उससे वापसी कर रहे थे। लेकिन यह संभव नहीं हो सका। वह हमारे अगले अहम मुकाबले से पहले टीम से बाहर हो गए हैं। साथ- साथ उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में वापसी करना भी मुश्किल नजर आ रहा है।'
सैम करन कर सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की अगुवाई
अगर जोस बटलर 11 सिंतबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो उनकी जगह युवा हरफनमौला सैम करन इंग्लैंड टीम की कमान संभाल सकते हैं। वहीं फिल साल्ट को उपकप्तानी सौंपी जा सकती है। गौरतलब है कि जोस बटलर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेला है। जुलाई में द हंड्रेंड की तैयारी के दौरान लगी इस पिंडली की चोट के चलते बटलर हंड्रेड में भी खेलते नजर नहीं आए थे।
बता दें कि 11 सिंतबर से 24 सितंबर के बीच मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 आई मुकाबले और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।