jos buttler steps down as england s white ball captain following champions trophy 2025 failure

Courtesy: ICC

इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ आईसीसी टूर्नामेंट्स में निराशाजनक रहा है। टीम जारी चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के हाथों 8 रनों की करारी शिकस्त के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस बीच इंग्लिश टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के वाइट बॉल कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। 

टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बटलर ने छोड़ी कप्तानी

जोस बटलर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की वाइट बॉल टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार दो हार झेलने के बाद टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। ऐसे में 1 मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले टीम की कप्तानी छोड़ने का चौंकाने वाला ऐलान किया है। 

इस मौके पर बटलर ने कहा, "मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ने जा रहा हूं। यह मेरे लिए सही निर्णय है और टीम के लिए भी सही निर्णय है। उम्मीद है कि ब्रेंडन मैकुलम के साथ कोई और आ सकता है जो टीम को वहां ले जाएगा जहां इसकी जरूरत है।" बटलर इंग्लैंड के लिए खेलना जारी रखेंगे।उन्होंने कहा कि वह "वास्तव में अपने क्रिकेट का आनंद लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "अभी भी उदासी और निराशा हैं। मुझे यकीन है समय के साथ यह बीत जाएगा और मैं वास्तव में अपने क्रिकेट का आनंद ले सकता हूं।"

गौरतलब है कि बटलर को 2022 में इयोन मोर्गन के बाद इंग्लैंड की टी20ई टीम का कप्तान बनाए गए थे।  उनके नेतृत्व में टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ट्रॉफी जीती।  हालांकि, टीम ने उसके बाद तीन और आईसीसी आयोजनों में औसत प्रदर्शन किया इंग्लैंड टीम की कप्तानी करते हुए बटलर ने टीम को 18 जीत दिलाई। दूसरी ओर इस दौरान टीम को 25 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।