
Picture Credit: X
इस बीच आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा होने वाला हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए आवेदन मांगें हैं। इस बीच खबर आई हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने भारतीय टीम के कोच बनने को बहुत थका देने वाला काम बताया है।
थका देने वाला काम हो सकता हैं भारत का कोचिंग - लैंगर
भारत में क्रिकेट किसी धर्म से कम नहीं है। बड़े से लेकर बुढ़े तक इस खेल को एक सम्मान जुनून से दखते हैं और पसंक करते हैं। बावजूद इसके भारत पीछले 10 सालों से एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सका। हालांकि इन दस सालों में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप सहित कई मेगा टूर्नामेंट के फाइनल खेले हैं। हालांकि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है।
वहीं वर्ल्ड कप के बाद भारत को नए कोच मिलने की पूरी संभावना है। इस जिम्मेदाराना काम के लिए कई दिग्गज खिलाड़ी के नाम सुर्खियां बना रही है। पीछले दिनों जस्टिन लैंगर ने भारतीय कोच बनने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि लखनऊ के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया लौटे जस्टिन लैंगर ने भारतीय कोचिंग को बड़ा थकाऊ काम कहा है। लैंगर ने अपने हालिया बयान में कहा है कि 'एक तो इतना अधिक क्रिकेट हो रहा है और दूसरा अपेक्षाओं का भारी दबाव। यह काफी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन रोमांचक भी होगा।'
लैंगर ने आगे कहा,'इसके लिए टाइमिंग सही रहने की आवश्यकता है। मैं आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ करीब चार वर्ष था। यह काफी थकाऊ काम है। राहुल द्रविड़ भी यही कहेंगे और रवि शास्त्री भी यही कहेंगे। भारतीय टीम के लिए जीतने का दबाव बहुत अधिक है। आशा है कि जो भी अगला कोच होगा, वह इसे लेकर काफी रोमांचित होगा।'
गौरतलब है कि लखनऊ इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही है। टीम ने खेले गए 14 मुकाबलों में से महज 7 में जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में छठें पायदान पर सीजन खत्म किया है।