mohammad rizwan

Courtesy: X

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ जारी रावलपिंडी टेस्ट में बेहतरीन शतकीय पारी खेलने वाले पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेट के पीछे लगातार किए जाने वाली अपीलों के लिए भी जाने जाते हैं। इस बीच मोहम्मद रिजवान की बहुत ज्यादा अपील करने को लेकर भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने एक मजेदार बयान दिया है। 

अनिल चौधरी ने उड़ाया मोहम्मद रिजवान का मजाक 

भारत के इंटरनेशलन अंपायर अनिल चौधरी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का जमकर मजाक उड़ाते नजर आए। दरअसल मोहम्मद रिजवान ने भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में विकेटों के पीछे और मैदान पर बहुत नाटकिए बरताव किया। कभी क्रेम्प का बहाना करते नजर आए तो कभी-कभी बहुत ज्यादा अपील करते दिखे। 

इस बीच अनिल चौधरी को होस्ट ने पूछा कि आपने मोहम्मद रिजवान के खिलाफ अंपायरिंग की है। उसका अनुभव कैसा रहा? इसपर अनिल चौधरी ने रिजवान का मजाक उड़ाते हुए कहा कि " हां पिछले साल एशिया कप में मैंने उसके खिलाफ अंपायरिंग की थी। वह खूब अपील करता है।

मैंने दूसरे अंपायर को बोला था कि ध्यान रखना ये ज्यादा अपील करता है। इस बीच एक बड़ी टाइट अपील हुई और वो आउट देने वाला था, लेकिन फिर उसे एकदम से याद आया कि आपने कहा था इसका ध्यान रखना। मैंने नॉटआउट दिया और वह नॉटआउट ही निकला। वह हर बॉल पर चिल्लाता है।  वही है न जो लिपिस्टिक जैसा कुछ लगाता है। हां मुझे ध्यान आ गया वह  कबूतर की तरह कूदता रहता है बस।" 

गौरतलब है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले अनिल चौधरी इंटरनेशनल अंपायर है। वह अब तक 140 मुकाबलों में अंपायरिंग कर चुके हैं। उनके इंटरनेशनल अंपायरिंग करियर की शुरुआत साल 2013 में हुई थी।