kamindu mendis

Courtesy: X

मेजबान श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 26 सितंबर को गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जारी है। श्रीलंकन कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। मैच के पहले दिन मेजबान श्रीलंका ने 3 विकेट के नुकसान पर 306 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक एंजेलो मैथ्यूज और कमिंदु मेंडिस अर्धशतकीय पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। इस अर्धशतकीय पारी के साथ कमिंदु मेंडिस ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह अपने पहले आठ टेस्ट मुकाबलों में 50+ स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने गए है। 

अर्धशतकीय पारी के साथ कमिंदु मेंडिस ने रचा इतिहास 

 26 सितंबर को सीरीज के दूसरे टेस्ट में स्टार श्रीलंकन बल्लेबाज कमिंदु मेंडिस ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद से लगातार आठ मैचों में 50+ स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया। कमिंदु ने यह कारनामा गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने नाम किया। 

221 रनों पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद मैदान पर आए कमिंदु मेंडिस ने अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज के साथ  पहले दिन का खेल के खत्म होने तक 85 रनों की नाबाद साझेदारी कर श्रीलंका को 316 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। गाले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2022 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले 25 वर्षीय कमिंदु ने अपने आठवें टेस्ट मैच में सिर्फ 53 गेंदों में अर्धशतक बनाकर इतिहास रच दिया है। 

बता दें कि कामिंदु मेंडिस को 2022 में डेब्यू के बाद अपना दूसरा टेस्ट खेलने के लिए 20 महीने से अधिक इंतजार करना पड़ा  2024 में टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी के बाद, 20 महीने तक बाहर रहने के बाद फॉर्मेट में अपना दूसरा मैच खेलते हुए, कमिंदु मेंडिस ने अपने अवसर को दोनों हाथों से भुनाया। उन्होंने इंग्लैंड के अपने पहले टेस्ट दौरे पर शानदार बल्लेबाजी की। वहीं इससे पहले कमिंदु ने बांग्लादेश के खिलाफ एक ही मैच में दो टेस्ट शतक बनाए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कमिंदु मेंडिस ने गाले में पहले टेस्ट में अपना चौथा टेस्ट शतक बनाया था। अपने लगातार आठवें टेस्ट मैच में 50 + स्कोर को पार करने के लिए, अपने शानदार फॉर्म को जारी रखने में कामयाब रहे।

डेब्यू के बाद से लगातार सबसे अधिक टेस्ट मैचों में 50 + स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों कि लिस्ट: 

8 परीक्षण - कमिंडु मेंडिस

7 टेस्ट-सौद शकील

6 टेस्ट-बर्ट सटक्लिफ

6 टेस्ट-सईद अहमद 

6 टेस्ट-बेसिल बुचर 

6 टेस्ट-सुनील गावस्कर