ahmad shahzad accuses bias selection

पाकिस्तान टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में मेहमान बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में हराकर इतिहास रच दिया है। यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट जीत है। पाक की इस हार के बाद कई दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने टीम की जमकर आलोचनाएं की। जिनमें पाकिस्तान के सालामी बल्लेबाज अहमद शहजाद और कामरान अकमल शामिल है। 

पाकिस्तान की हार पर क्या बोल गए अहमद शहजाद 

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने पाकिस्तान टीम की इस करारी शिकस्त पर बात करते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें शहजाद ने कहा " पाकिस्तान की क्रिकेट का हाल आज ये हो गया कि बांग्लादेश ने पाकिस्तान की जमीन पर पाकिस्तान को पहली बार हरा दिया है।

मैंने अपनी जिंदगी में पाकिस्तान को इतना नीचे जाते कभी नहीं देखा। बैटिंग से लेकर बोलिंग और फील्डिंग में सब बाद की बातें हैं। मैंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा। पाकिस्तान बहुत मुश्किल से इस हार को निकल पाएगा। 

मैंने पहले भी बोला था कि अगर आपने शॉर्ट टर्म फैसले लिए तो पाकिस्तान आगे भी अंधेरों की तरफ जाने वाला है। आप खुद देख लीजिए हमने कभी उम्मीद की थी कि हमें बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ेगा।" 

बहुत जलील हुए हैं - कामरान अकमल 

पाकिस्तान की बुरी हार पर पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि "ये तो रिजवान ने 50 किया और सम्मानजनक स्कोर तक टीम को पहुंचाया, वरना हम पारी से हारते। ये इतनी बुरी हार है कि भूली नहीं जाएगी।


आप किसी का बुरा सोचोगे तो आपके साथ भी बुरा ही होगा। आपने पिछले 5 साल से कुछ नहीं सीखा। आप जिम्बाब्वे से हार गए। पिछले साल एशिया कप से बाहर हो गए थे। अभी आप इतना जलील हुए हैं वर्ल्ड कप में आपको यूएसए से हार का सामना करना पड़ा। ग्लोबली पाकिस्तानी क्रिकेट का मजाक बन चुका है।"