
Picture Credit: X
मेजबान न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हैमिल्टन में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी मुकाबले में पूर्व कीवी कप्तान केन विलियमसन ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए महज 137 गेंदों का सामना करते हुए अपने करियर का 33वां शतक जड़ दिया। इसके साथ ही केन विलियमसन ने 147 साल के क्रिकेट इतिहास में एक नया कीर्तिमान रचते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।
हैमिल्टन में केन विलियमसन ने जड़ा लगातार पांचवां टेस्ट शतक
दरअसल मेजबान न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हैमिल्टन में खेले जा रहे आखिरी मैच में पूर्व कीवी कप्तान केन विलियमसन ने 204 गेंदों का सामना करते हुए 156 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही विलियमसन ने अपने करियर का 33वां टेस्ट शतक लगाते हुए हैमिल्टन के मैदान पर अपना लगातार पांचवां टेस्ट शतक जड़ा।
इसके साथ ही विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 147 साल के इतिहास में एक नया इतिहास रचते हुए एक ही मैदान पर लगातार पांच शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ उन्होंने महेला जयावर्धन, डॉन ब्रैडमैन, माइकल क्लार्क, डेनिस, मार्टिन क्रो समेत कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़े। जिनके नाम एक मैदान पर सर्वाधिक 4 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज था।
सबसे तेज शतक लगाने के मामले में बने तीसरे खिलाड़ी
विलियमसन ने हैमिल्टन में अपने करियर का 33वां टेस्ट शतक जड़ने के लिए 186 पारियां खेली। वहीं इनसे पहले इस मामले में सचिन तेंदुलकर (178 पारियां) और रिकी पोंटिंग (183 पारियों) से पीछे हैं। ऐसे में 186 पारियों में केन विलियमसन के अलावा कोई एक्टिव बल्लेबाज उनसे अधिक शतक नहीं बना सके हैं।
मैच की बात करें तो पहले पारी में 347 रन बनाने के बाद मेजाबान टीम ने इंग्लिश टीम को महज 143 रनों पर रोक दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 453 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके चलते इंग्लैंड को जीत के लिए 659 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में इंग्लैंड तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर महज 18 रन बना सकी।