
Picture Credit: X
संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स 1 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली 100 रनों से करारी शिकस्त के बाद आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। इस सीजन चोट के चलते संजू सैमसन अधिकत्तर मैचों से बाहर रहे। उनकी जगह युवा रियान पराग टीम की कमान संभालते नजर आए। इस बीच केरल क्रिकेट संघ ने संजू सैमसन को लेकर पूर्व भारतीय गेंदबाज एस श्रीसंत द्वारा की गई विवादित टिप्पणी पर बड़ा फैसला सुनाया है। केरल क्रिकेट संघ ने श्रीसंत पर अगले तीन सालों के लिए बैन लगा दिया है।
संजू सैमसन मामले में श्रींसत तीन सालों के लिए हुए बैन
दरअसल कुछ समय पहले टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने संजू सैमसन को लेकर एक केरल क्रिकेट बोर्ड को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसको लेकर अब केरल क्रिकेट संघ ने उसपर बड़ा फैसला लेते हुए अगले तीन सालों के लिए बैन लगा दिया है। बता दें कि श्रीसंत केरल क्रिकेट लीग में कोल्लम एरीज टीम के सह-ामालिक है।
एस श्रीसंत ने मलयालम टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान सैमसन के प्रति कथित तौर पर समर्थन जताते हुए केसीए पर आरोप लगाया था कि विजय हजारे ट्रॉफी के लिये केरल टीम से सैमसन को बाहर करने से उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिये भारतीय टीम में चयन की संभावनाओं पर असर पड़ा। उनके इसी बयान को लेकर केसीए ने नाराजगी जताई थी, जिसको लेकर अब उन्होंने बड़ा फैसला लिया है।
संजू सैमसन का किया था समर्थन
केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय हजारे ट्रॉफी स्क्वॉड में संजू सैमसन को बाहर किया था। इस दौरान श्रीसंत ने संजू सैमसन का समर्थन करते हुए केरल क्रिकेट एसोसिएशन पर आरोप लगाए थे कि विजय हजारे ट्रॉफी में ना खेलने के चलते संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड से हाथ धोना पड़ा।