
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। टीम ने अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में से 6 में जीत दर्ज करते हुए 12 अंकों के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। हालांकि पिछले दिनों गुजरात के खिलाफ मुकाबसे से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें दिल्ली के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल मेंटर केविन पीटरसन को बीच आईपीएल मालदीव जाने के लिए मजाकिया अंदाज में कोसते नजर आ रहे थे। इस बीच दिल्ली ने अपने अगले मुकाबले से पहले एक और वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। जिसमें पीटरसन ने आईपीएल के आखिर तक केएल राहुल के साथ रिश्त सुधरने की बात करते नजर आ रहे हैं।
आईपीएल के आखिरी तक राहुल के साथ रिश्तों में होगा सुधार - पीटरसन
दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर केविन पीटरसन ने 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद एक नीजी छूट्टी लेकर परिवार के संग मालदीव चले गए थे। जिसके चलते वह बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में मौजूद नहीं थे। इसके लिए केएल राहुल ने उन्हें गुजरात के खिलाफ मैच से पहले एक अभ्यास सत्र में कटाक्ष करते हुए कहा था कि ' मेंटर ऐसा होता है क्या जो बीच सीजन दो हफ्तों के लिए मालदीव चला जाए। इसके बाद वहां मौजूद बाकि खिलाड़ी भी हंस पड़े थे।' यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
इस बीच इसी मामले पर बात करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर ने कहा "आप सभी ने सोशल मीडिया पर केएल राहुल के साथ मेरा रिश्ता देखा है। मैं अभी भी उस पर काम कर रहा हूँ, चीज़ें बेहतर हो रही हैं और सुधार भी हो रहा है। हमने उन्हें हाल ही में कुछ दिन आराम करने के लिए दिए थे, लेकिन अब सब कुछ ठीक लग रहा है। उम्मीद है कि टूर्नामेंट के अंत तक हम अच्छे दोस्त बन जाएंगे।"
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला 5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जाना है।