kkr fan steals ball

Credit: X

मौजूदा आईपीएल 2024 में फैंस, मैदान में और मैदान के बाहर कई ऐसी हरकते करते नजर आते हैं। जो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। ऐसा ही कुछ 11 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। दरअसल  बारिश के चलते कोलकाता और मुंबई के बीच 11 मई को ईडन गार्डन 16 ओवरों का मैच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में केकेआर का एक फैन शर्मनाक हरकत करते हुए गेंद चुराने की कोशिश करता है। 

बीच मैच गेंद चुराते फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कोलकाता का प्रदर्शन इस आईपीएल सीजन शानदार रहा है। केकेआर अब तक खेले गए 13 मुकाबलों में से 9 में जीत और एक रद्द मुकाबले के चलते 19 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर काबिज है। हालांकि कोलकाता के पिछले दो मुकाबले बारिश से प्रभावित रहे हैं। मुंबई के खिलाफ खेला गया मुकाबला बारिश के चलते 20 ओवर की जगह 16 ओवर का ही हुआ।

ईडन गार्डन में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले को कोलकाता 18 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रही। उस मैच के दौरान केकेआर की जर्सी पहने एक फैन ने शर्मनाक हरकत करते हुए पैंट के अंदर गेंद छुपाकर चुराने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने उस फैन को पकड़ कर गेंद वापस ली। और उस फैन को मैदान से बाहर किया। 

इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैन को इस शर्मनाक हरकत के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं  गुजरात टाइट्ंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 13 मई को खेले जाने वाले मुकाबले की बात करे तो अहमदाबाद में हुई तेज बारिश के चलते मैच बिना एक गेंद फेंके रद्द कर दिया गया।