भारत के स्टार बल्लेबाज और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका के बाद बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज क्लीन स्वीप करते हुए बड़ा कारनामा किया है। अब सूर्या की नजरे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचो की टी20आई सीरीज खेलनी है। उससे पहले सूर्या को लेकर एक रिपोर्ट ने चौंकाने वाला दावा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक सूर्या आगामी आईपीएल से पहले मुंबई से किसी दूसरी टीम को ट्रेड किए जा सकते हैं।
इस वजह से मुंबई दिखा सकती है सूर्या को बाहर का रास्ता
एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो सूर्यकुमार यादव ने मौजूदा टीम मुंबई इंडियंस के सामने सैलरी बढ़ाने और टीम का कप्तान बनाने का प्रस्ताव रखा है। ऐसे में माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट सूर्या को किसी दूसरी टीम के साथ ट्रेड करके उनको बाहर का रास्ता दिखाने पर विचार कर रही है।
इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट ने आगे दावा किया है कि मुंबई इंडियंस सूर्या को आईपीएल की मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से उनके कप्तान श्रेयस अय्यर के बदले ट्रेड कर सकती है। बता दें कि सूर्या पहले भी केकेआर टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वह मौजूदा भारतीय टीम के हेड कोच की कप्तानी में केकेआर से खेल चुके हैं।
ऐसा रहा सूर्या का आईपीएल करियर
सूर्या ने अब तक 150 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। इन 150 मुकाबलों की 135 पारियों में सूर्या ने 32.1 की शानदार औसत और 145.3 की स्ट्राइक रेट से 3594 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतकीय पारियां आई है। साथ ही सूर्या ने इस दौरान 24 बार अर्धशतकीय पारियां खेली है।
सूर्या के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर
वहीं बात करें सूर्यकुमार यादव के इंटरनेशनल करियर की तो सूर्या ने भारत के लिए 74 टी20आई मैच खेले हैं। जिसने में 42.40 की औसत से औऱ 169.48 की स्ट्राइक रेट से 2544 रन बनाए हैं। जिसमें 4 शतकीय और 21 अर्धशतकीय पारियां खेली है।