web

सलामी इंग्लिश बल्लेबाज फिल साल्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ अपने रिश्ते पर बात की है। दरअसल कुछ समय पहले पूर्व केकेआर खिलाड़ी और नामीबिया के हरफनमौला डेविड वीजे ने चंद्रकांत पंडित के व्यवहार को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया था। डेविड वीजे मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के व्यवहार से नाखुश नजर आए थे। 

फिल साल्ट ने की चंद्रकांत पंडित की जमकर तारीफ 

दरअसल नामीबिया के पूर्व ऑलराउंडर डेविड वीजे आईपीएल 2023 में केकेआर का हिस्सा थे। उस दौरान उन्होंने एक पॉडकास्ट में कहा था कि "चंद्रकांत पंडित बतौर कोच काफी सख्त थे। हालांकि कोच के तौर पर उन्होंने कई ऐसी चीजें लाई जो टीम को जीताने में अहम हो सकती थी, लेकिन कभी-कभी वह विदेशी खिलाड़ियों पर काफी सख्त हो जाते थे।" वीजे के इस बयान के बाद चंद्रकांत पंडित की काफी आलोचना हुई थी। 

हालांकि आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहे इंग्लिश सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने सीईएट क्रिकेट अवॉर्ड में कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात करते हुए कहा कि " मेरा अनुभव बिल्कुल अलग था। मैं पहले दिन से ही टीम के साथ घुलमिल गया था, मैं ऐसा इंसान हूं जो जल्दी ही किसी भी माहौल में ढल जाता हूं। वह जानते हैं कि कब आपको सहारा देना है और कब आपको गलतियां बतानी है। मुझे यह लगता है कि सभी अच्छे कोचों में यह गुण होता है। ऐसे में मेरा चंद्रकांत सर के साथ बेहद अच्छा रिश्ता है। हमारी अभी भी टेस्ट पर एक-दूसरे से बातचीत होती रहती है।" 

इसके साथ ही गौतम गंभीर को लेकर फिल साल्ट ने कहा है कि "  गौतम गंभीर हमेशा उस 1% की तलाश में रहते हैं जो व्यक्ति को बेहतर बनाने वाला है और टीम को क्या करने वाला है। कितना प्रतिस्पर्धी, मैं वास्तव में उस दृष्टिकोण से गौतम से संबंधित हो सकता था।" 

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के चलते फिल साल्ट कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेऑफ मुकाबलों में नजर नहीं आए थे।