hyderabadvskolkata sportstiger

IPL 2024 का क्वालीफाईर 1 आज यानी 21 मई को टेबल टॉपर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। हालांकि उत्तरी भारत की ओर बढ़ते मानसूनी हवाओं के चलते क्वालीफायर 1 पर बारिश का खतरा मंडरा सकता है। ऐसे में फैंस इस बात को लेकर असमंजस में है कि अगर बारिश के चलते मैच धुला तो कौनसी टीम फाइनल में जाएगी। 

KKR vs SRH मुकाबले में बारिश हुई तो कौनसी टीम को होगा फायदा?

आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफयर मुकाबला अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में KKR और SRH के बीच खेला जाएगा।  टेबल टॉपर कोलकाता नाइट राइडर्स 20 अंक लेकर टॉप पर काबिज है। वहीं 17 अंकों के साथ दूसरे पायदान सनराइजर्स हैदराबाद मौजूद है। जो टीम यह मुकाबला जीतेगी वो सीधा फाइनल में जगह बनाने में कामयाब होगी। वहीं हारने वाली टीम को क्वालीफायर 2 में ऐलिमिनेटर की विजेता टीम से खेलना पड़ेगा। हालांकि अगर  बारिश के चलते क्वालीफायर 1 रद्द हुआ तो अंक तालिका में सबसे ऊपर के पायदान पर मौजूद KKR टीम फाइनल में जाएगी। वहीं दूसरे नंबर की SRH टीम को क्वालीफायर 2 खेलना होगा। 

अहमदाबाद में आज के मौसम का हाल (  Ahmedabad weather report) : 

पीछले दिनों गुवाहाटी में राजस्थान और कोलकाता के बीच खेला गया अहम मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। जिसका खामियाजा राजस्थान को ऐलिमिनेटर मुकाबला खेलकर चुकाना होगा। ऐसे में हर प्लेऑफ मुकाबले में बारिश का अहम रोल रहने वाला है। हालांकि एक्यूवेदर के अनुसार क्वालीफायर 1 के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि मैच की दूसरी पारी के दौरान हल्की औस देखने को मिलेगी। जिसके चलते लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा हो सकता है।