kl rahul dhruv jurel sportstiger

युवा ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में भारत की ए टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है। इस दौरे पर इंडियन ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए से अनऑफीशियल टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ए को 7 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरे मुकाबले का आगाज 10 नवंबर से मेलबर्न में होने वाला है। इस मुकाबले से पहले भारत ए टीम में केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। 

केएल राहुल और ध्रुव जुरेल की भारत ए में हुई एंट्री

मेन्स चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ एमसीजी, मेलबर्न में गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे अनऑफीशियल टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को भारत ए टीम में शामिल किया है। इन दोनों को प्रसिद्ध कृष्णा यश दयाल के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टी20ई टीम में शामिल किया गया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ओपनिंग करते नजर आएंगे। 

 बता दें कि इस मुकाबले के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज होने वाला है। उस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाएगा। ऐसे में केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को BGT से पहले तैयारी करने का मौका दिया गया है। दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे। हालांकि राहुल को केवल बेंगलुरु टेस्ट में खेलने का मौका मिला था। वहीं जुरेल तीनों मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे थे। 

दूसरे प्रथम श्रेणी मैच के लिए भारत ए टीमः ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान) अभिमन्यु ईश्वरन (वीसी) साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर) अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर) मुकेश कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल।