kl rahul

आईपीएल 2025 से मेगा ऑक्शन का आयोजन अगले महीने होने जा रहा है। इससे पहले हाल ही में आईपीएल ने मेंगा ऑक्शन से पहले नए रिटेंशन नियम निकाले हैं। जिसके तहत 31 अक्टूबर तक टीमों के अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम IPL काउंसिल को देना है। हालांकि पिछले दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि आगामी मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स कप्तान केएल राहुल को रिलीज करने जा रही है।

हालांकि क्रिकइन्फो की हालिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि एलएसजी फ्रेंचाइजी मालिक संजीव गोयनका के साथ पिछले सीजन हुई बहस के बाद कप्तान  केएल राहुल  ने रिटेंशन ऑफर ठुकराते हुए ऑक्शन में जाने की बात कही है। 

केएल राहुल ने ठुकराया एलएसजी का रिटेंशन ऑफर 

जैसे-जैसे 31 अक्टूबर का दिन पास आ रहा है। खिलाड़ियों के रिटेन और रिलीज किए जाने की खबरे मीडिया में आए दिन सुर्खियां बना रही है। इस बीच क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें दावा किया गया है कि राहुल ने हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिकों के साथ मीटिंग की थी।

जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया था कि अगर फ्रेंचाइजी की ओर से उन्हें रिटेंशन ऑफर दिया जाता है तो वे इसे स्वीकार नहीं करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार इसके बारे में आईपीएल रिटेंशन डेडलाइन से कुछ दिनों पहले आखिरी निर्णय लिया जाएगा। 

जहीर खान और लैंगर की सिफारिश पर रिलीज हो सकते हैं राहुल 

हालांकि क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के विपरीत टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि केएल राहुल का आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले एलएसजी से रिलीज किया जाना तय है। फ्रेंचाइजी यह फैसला नए मेंटर जहीर खान और हेड कोच जस्टिन लैंगर की सिफारिश पर करने जा रही है। रिपोर्ट ने आगे दावा किया था कि जहीर और लैंगर दोनों केएल राहुल के पिछले सीजन के आंकड़ों से खुश नहीं थे। उनके प्रदर्शन का एनालसिस पर पता चला था कि उनके ज्यादा देर क्रिज पर रहने पर एलएसजी को हार का सामना करना पड़ा था।"