former india coach anil kumble digs as virat struggles against the spin

Credits: BCCI

न्यूजीलैंड और मेजबान भारत के बीच जारी पुणे टेस्ट में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर स्पिन गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए। पहले पारी में महज एक रन बनाकर मिचेल सैंटनर की फुल टॉस गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद से ही कोहली के स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ लगातार निराशाजनक प्रदर्शन पर पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने भी कोहली के लगातार निराशाजनक प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दी है। 

विराट को एक-दो डोमेस्टिक मैच खेलने चाहिए - कुंबले 

पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली का एक रन पर आउट हो गए। जिससे स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनकी कमजोरी एक बार फिर दूनिया के सामने आ गई।  इस पर बात करते हुए पूर्व भारतीय कोच अनिल कुंबले ने सुझाव दिया कि कुछ घरेलू क्रिकेट खेलने से कोहली को मदद मिल सकती थी। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना ही इस अजीबोगरीब आउट होने का एकमात्र कारण नहीं रहा है। 

कुंबले ने कहा " उनको घरेलू मैच की सिर्फ एक या दो पारी से मदद मिल सकती थी। घरेलू मैच उनके लिए अभ्यास से ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। इससे उनको खेलने में फायदा मिल सकता है। अगर उन्हें लगता है कि पहले खेलने से उन्हें फायदा होता और टीम मैनेजमेंट सहमत हो तो हालाँकि, मुझे नहीं लगता कि हम स्पिन के खिलाफ उनके संघर्ष का एकमात्र कारण इसे मान सकते हैं।"  गौरतलब है कि विराट कोहली पिछले तीन वर्षों में एशिया में स्पिनरों के खिलाफ 26 पारियों में 28 की औसत से 21 बार आउट हुए हैं।

गौरतलब है कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए है। इसके साथ उनकी बढ़त 301 रनों की हो गई है।