भारतीय स्टार स्पिनर कुलदीप यादव अपने मजाक मजाकिया व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले भारतीय स्पिनर हाल ही में अपने यूट्यूब लाइव के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मजाक उड़ाते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कुलदीप यादव ने उड़ाया RCB का मजाक
दरअसल यूट्यूब लाइव के दौरान भारतीय स्टार स्पिनर को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक फैन की कुलदीप यादव ने बोलती बंद कर दी। फैन ने एफसी बार्सिलोना के सपोर्ट कुलदीप यादव को एक सवाल करते हुए ट्रोल करने की कोशिश की। हालांकि कुलदीप ने शानदार जवाब देकर ट्रॉलर को चौंका दिया।
फुटबॉल एचडी के पॉडकास्ट पर खेल के प्रति अपने प्यार के बारे में बात करते नजर आए। इस दौरान "आरसीबी मैनेजमेंट" नाम वाले एक अकाउंट ने वाले ने स्टार स्पिनर से सवाल करते हुए कहा कि "कुलदीप भाई आरसीबी में आ जाओ, एक गोलकीपर की जरूरत है।" इस पर कुलदीप यादव ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि "RCB को गोलकीपर की नहीं, ट्रॉफी की जरूरत है मेरे भाई। गोलकीपर क्या करेंगे? कुलदीप यादव का यह वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि स्टार स्पिनर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 13.25 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। इससे पहले, 30 वर्षीय ने कुलदीप में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया था और 2014 में प्रतिष्ठित खिताब जीता था। उसके बाद से, कुलदीप न तो चैंपियनशिप जीत पाए हैं और न ही इसके करीब पहुंच पाए हैं।
बता दें कि कुलदीप यादव की भारतीय टीम में वापसी हो चुकी है। वह पाकिस्तन की मेजबानी में खेले जाने वाली आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। जहां भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश से खेला जाना है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा।