mohammed shami sportstiger 1

मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि भारतीय टीम ने एक साल बाद चोट से वापसी करने वाले मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करके सभी को चौंका दिया है। कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के इस फैसले पर फैंस के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। 

वापसी के लिए मोहम्मद शमी को करना होगा और इंतजार 

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में वापसी के लिए ओर इंतजार करना पड़ेगा। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में पहले मुकाबले में भारत ने मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। 34 वर्षीय भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज ने भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। 

हालांकि शमी के भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखे जाने पर फैंस उनकी फिटनेस को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ फैंस कोच गौतम गंभीर के इस फैसले पर गुस्सा जाहिर करते हुए कोच गंभीर को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। सोशल मीडिया पर शमी के बाहर किए जाने पर कई रिएक्शन देखने को मिले हैं। 

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन बोर्ड पर लगा दिए है। बटलर 29 और ब्रूक 0 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। वहीं भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने अब तक दोनों विकेट अपने नाम किए हैं। 

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन -