लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को रिलीज करने के बाद हाल ही में हुए मेगा ऑक्शन में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को 27 करोड़ की भारी कीमत में खरीद कर सब को चौंका दिया। माना जा रहा है कि पंत केएल राहुल की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालते नजर आएंगे।
इस बीच राहुल को रिलीज कर पंत पर दाव लगाने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका को लेकर एक मीम सोशल मीडिया में इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। जिसमें राहुल पंत को कहते हैं कि 'देख भाई, कंपनी अच्छी है, पे अच्छा है, पर बॉस बहुत टॉक्सिक है।' अब इस वायरल मीम पर संजीव गोयनका की प्रतिक्रिया आ गई है।
वायरल मीम पर क्या कह गए संजीव गोयनका
सोशल मीडिया पर आईपीएल ऑक्शन के बाद एक ऋषभ पंत और केएल राहुल के एक मीम ने खूब सुर्खियां बंटोरीं है। जिस पर लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका की प्रतिक्रिया आ गई है। दरअसल इस मीम का इशारा लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका की ओर था। पर पर प्रतिक्रिया देते हुए गोयनका ने एक टीवी चैनल पर एंकर को कहा है कि उन्होंने अब तक यह मीम नहीं देखा है, लेकिन वह जरुरत पड़ने पर वह सख्त बॉस बन सकते हैं।
उन्होंने टाइमस् नाऊ पर बात करते हुए कहा कि "मैंने मेमे नहीं देखा है लेकिन इतना कह सकता हूं मैं एक बॉस के तौर पर केयरिंग भी और टफ भी हूं। जब प्यार की ज़रूरत होती है तो प्यार देता है। जब देखभाल की ज़रूरत होती है तो देखभाल भी देता है। और जब फटकार की ज़रूरत होती है तो सख्त भी होता हूं। आपको भी डांट लगाता हूं"
गौरतलब है कि पंत आईपीएल 2025 में एलएसजी का नेतृत्व कर सकते हैं, हालांकि पंत को खरीदने से पहले लखनऊ फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के स्टार निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपये में बरकरार रखा है। लखनऊ के पूर्व कप्तान केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है।