lucknow sportstiger

आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में घरेलू टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मकुाबले में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बोर्ड पर लगाए।  जिसको निकोलस पूरन की धमाकेदार पारी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर हासिल कर लिया। 

निकोलस पूरन की विस्फोटक पारी के दम पर लखनऊ ने जीता मैच 

मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने ऊतरी गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों युवा बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 12.1 ओवर में 120 रन जोड़े। हालांकि उसके बाद शुभमन गिल आवेश खान की गेंद पर मार्करम को कैच देकर चलते बने। उसके अगले ओवर में ही साई सुदर्शन भी रवि बिश्नोई की गेंद पर पूरन के हाथों लपके गए। 

इसके बाद गुजरात ने लगातार अंतराल में विकेट गंवाने के चलते निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बोर्ड पर लगा सकी। गिल 60 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। वहीं साई सुदर्शन ने 56 रनों की आतिशी पारी खेली। लखनऊ की ओर से शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई के खाते में 2-2 विकेट आए। वहीं दिग्वेश राठी और आवेश खान ने 1-1 विकेट चटकाए। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मिचेल मार्श की गैरमौजूदगी में एडम मार्करम के साथ पंत पारी शुरु करने आए। इस सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़कर लखनऊ को बढ़िया शुरुआत दी। पंत 21 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद मार्करम भी 12वें ओवर की पहली बॉल पर 31 गेंदों में 58 रनों की पारी खेलकर प्रसिद्ध का शिकार बने। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 61 रनों की पारी खेलकर लखनऊ की जीत निश्चित कर दी। आखिर में आयुष बदोनी ने भी 20 रनों की अहम पारी खेली। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 गेंदें शेष रहते 186 रन बनाकर लीग में चौथी जीत दर्ज की।