pant digvesh side by side

Courtesy: BCCI/IPL

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच के आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ की जीत के बावजूद टीम को बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर भारी जुर्माना लगाया है। वहीं दिग्वेश राठी पर भी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माने का सामना करना पड़ा।  

ऋषभ पंत और दिग्वेश राठी पर BCCI ने ठोका भारी जुर्माना 

लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर शुक्रवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच 16 के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

वहीं इसके साथ लखनऊ सुपरजायंट्स के गेंदबाज दिगवेश सिंह पर शुक्रवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह इस सीज़न में अनुच्छेद 2.5 के तहत उनका दूसरा स्तर 1 का अपराध था और इसलिए, उन्होंने 1 अप्रैल, 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ एलएसजी के मैच के दौरान एक डिमेरिट पॉइंट के अलावा दो डिमेरिट पॉइंट जमा किए हैं। आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघनों के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।

बता दें कि दिग्वेश राठी ने मुंबई के बल्लेबाज नमन धीर को बोल्ड करने के बाद एक बार फिर नोट बूक सेलिब्रेशन किया। जिसके चलते BCCI ने उनपर यह जुर्माना लगाया गया।