ravichandran ashwin 1

भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने 18 दिसंबर को गाबा टेस्ट के बाद सभी को चौंकाते हुए क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 14 साल लंबे अपने टेस्ट करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराने वाले अश्विन के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया। हालांकि मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन ने ऐलान किया। अश्विन ने अपना आखिरी मुकाबला एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में खेला। अश्विन के सन्यास के बाद भारत समेत दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों का इस पर रिएक्शन आया है। 

आर अश्विन के सन्यास पर क्या बोल गए क्रिकेट जगत के दिग्गज 

भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अश्विन के सन्यास पर लिखा " मैंने आपके साथ 14 बरस क्रिकेट खेला है। जैसे ही आपने आज बताया कि संन्यास लेने जा रहे हैं। इससे में इमोशनल हो गया। पूरानी यादें ताजा हो गई। ऐश मैंने आपके साथ बिताए हर एक पल को एंजॉय किया। भारतीय क्रिकेट में आपकी स्किल्स और मैच जीताने वाला योगदान बेमिसाल है। आपको हमेशा भारत के दिग्गज क्रिकेटर के तौर पर याद रखा जाएगा। आप और आपके परिवार के लिए शुभकामनाएं। आपके करीबी लोगों के लिए ढेर सारा प्यार और सब कुछ के लिए धन्यवाद दोस्त। 

इस मौके पर भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने लिखा "आपको एक युवा गेंदबाज से आधुनिक क्रिकेट के एक दिग्गज के रूप में विकसित होते देखा। आने वाली जनरेशन कहेगी की मैंने अश्विन की वजह से गेंदबाजी की। आपकी कमी खलेगी भाई।" 

वहीं इस मौके पर भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा " बधाई, अश्विन। एक अद्भुत क्रिकेट कैरियर पर। एक टेस्ट क्रिकेटर के रूप में आपकी महत्वाकांक्षा सराहनीय थी। एक दशक से अधिक समय तक भारतीय स्पिन के ध्वजवाहक होने के लिए अच्छा किया। अपनी उपलब्धियों पर बहुत गर्व करें और उम्मीद है कि अब आप अधिक बार मिलेंगे।" 

इस मौके पर रहाणे ने लिखा " एक अविश्वसनीय यात्रा के लिए बधाई, अश्विन। आप जब गेंदबाजी कराते थे तब स्लिप पर खड़े होना कभी भी एक नीरस क्षण नहीं था। हर गेंद को एक अवसर की तरह महसूस होता था जो होने का इंतजार कर रहा था। आपके अगले भाग सफर के लिए शुभकामनाएं!" 

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने लिखा " बहुत अच्छा खेला ऐश और एक महान सफर के लिए बधाई! दुनिया में सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों से लेकर कठिन परिस्थितियों में लंबे समय तक खड़े रहने तक, आप टीम के लिए एक वास्तविक संपत्ति रहे हैं। दूसरी तरफ आपका स्वागत है!" 

भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अश्विन को महान खिलाड़ी बताते हुए लिखा " हमारा खेल खेलने वाले सबसे महान खिलाड़ियों में से एक। मैंने हमारी बातचीत का आनंद लिया है। अश्विन, और मैं आपको जीवन में केवल शुभकामनाएं दे सकता हूं। आप जो पीछे छोड़ते हैं वह आपको सर्वश्रेष्ठ में से एक बनाता है।