
भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में अपने पहले ही मुकाबले में यूएई को करारी शिकस्त देकर धमाकेदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने कुलदीप यादव की जादुई गेंदबाजी के दम पर यूएई को महज 13.1 ओवर में 57 रनों के स्कोर पर रोक दिया। कुलदीप ने इस दौरान चार विकेट चटकाए। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अगले मैच से पहले कुलदीप यादव के चयन को लेकर कटाक्ष करते नजर आए।
संजय मांजरेकर ने कुलदीप यादव को लेकर दिया बड़ा बयान
कुलदीप यदाव ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले हए भारत के पहले एशिया कप मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए 7 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए और यूएई को महज 57 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। उनकी इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद अगले मैच में उनके खेलने को लेकर संजय मांजरेकर ने संशय जताया।
मांजरेकर ने मजाक में कहा "कुलदीप ने एक ओवर में 3 रन बनाए। शायद अब अगला खेल नहीं खेलेंगे। गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत ने जसप्रीत बुमराह के तौर पर एक मुख्य तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ अलगे मैच में कुलदीप यादव की जगह अर्शदीप सिंह की टीम में वापसी हो सकती है। उसी को लेकर संजय मांजरेकर ने भारतीय चयनकर्ताओं पर कटाक्ष करते हुए यह बयान दिया।
इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिला था मौका
बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड दौरे से लौटी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके कुलदीप यादव को टीम कॉम्बिनेशन के चलते एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड टी20ई श्रृंखला के दौरान पूरी तरह से फिट नहीं थे, लेकिन एक साल में अपना पहला टी20ई मैच खेलना भी एक आश्चर्य की बात थी।