भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज के पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल चोट के चलते भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव आगामी टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में भारतीय टीम को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेज गेंदबाज पिछले कुछ महीनों से पीठ की चोट से जूझ रहा है।
चोट के चलते इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए मयंक यादव
IPL 2024 में अपनी तूफानी गेंदबाजी से सुर्खियों में आने वाली युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वाइट बॉल सीरीज से बाहर होने हो गए हैं। पांच टी-20 मैचों की इस सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने वाला है। बता दें कि लगातार चोट से जूझ रहे मयंक यादव ने पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया था, लेकिन उसके बाद यादव को चोट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर बैठना पड़ा था।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने टीओआई को बताया है कि "मयंक यादव पीठ की चोट से पीड़ित हैं और इंग्लैंड सीरीज के लिए उनके फिट होने की संभावना नहीं है। उन्हें 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ दूसरे चरण के दिल्ली के पहले रणजी मैच के लिए संभावित खिलाड़ियों में भी उनको शामिल नहीं किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली मेन्स चयन समिति फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान करेगी। वहीं वनडे सीरीज और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा 19 जनवरी के करीब होने की संभावना है।