why was mayank yadav retained by lsg despite injury concerns

Picture Credit: BCCI/IPL

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव अब तक चोट के चलते आईपीएल 2025 का एक भी मैच नहीं खेल पाएं हैं। लेकिन लखनऊ के आगामी मैच से पहले अच्छी खबरी आई है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मयंक यादव आज लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ने वाले हैं और शनिवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए उपलब्ध होंगे। 

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आगामी मैच के लिए उपलब्ध होंगे मयंक यादव 

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के तेज गेंदबाज मयंक यादव पीठ की समस्या से उबरने के बाद आज यानी मंगलवार, 15 अप्रैल को अपनी आईपीएल टीम के लिए कैंप में शामिल होने के लिए तैयार हैं। यादव बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए खेले गए कुछ टी20 मैचों के बाद पीठ की चोट के कारण अक्टूबर 2024 से बाहर हैं और तब से, ठीक होने के लिए बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में हैं।एलएसजी के मुख्य कोच ने 4 अप्रैल को पुष्टि की थी कि यादव, जो टीम के लिए पांच रिटेंशन में से एक थे, 90-95 फीसदी फिट थे और जल्द ही टीम से जुड़ने वाले हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, यादव के 19 अप्रैल को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुपर जायंट्स के अगले मैच के लिए उपलब्ध होने की संभावना है। लखनऊ सुपर जायंट्स सत्र की शुरुआत में अपने भारतीय तेज गेंदबाजों की उपलब्धता या इसकी कमी से परेशान थे, मोहसिन खान भी चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। हालांकि आवेश खान और आकाश दीप शुरुआती मुकाबलों से चुकने के बाद वापसी कर चुके हैं। शार्दुल ठाकुर को सुपर जायंट्स द्वारा मोहसिन के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना गया था। उन्होंने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है, 11 विकेटों के साथ टूर्नामेंट के संयुक्त-दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।