shashank singh reveals how he tackled trolls after ipl 2024 auction sportstiger

Picture Credit: BCCI/IPL

पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज शशांक सिंह का आईपीएल सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्होंने अब तक अपने आईपीएल करियर में दिल्ली डेयरडेविल्स से लेकर पंजाब किंग्स तक चार फ्रेंचाइजीयों का प्रतिनिधित्व किया है। हालांकि आईपीएल 2023 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शशांक ने हिम्मत नहीं हारी और शानदार वापसी करते हुए पंजाब किंग्स में एंट्री की। हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में शशांक सिंह ने अपने आईपीएल सफर के बारे में खुलकर बात की। 

आईपीएल में अनसोल्ड को लेकर शशांक सिंह का बड़ा खुलासा

दरअसल आईपीएल 2023 में अनसोल्ड रहने के बाद शशांक सिंह ने हिम्मत नहीं हारी और घरेलू क्रिकेट में अपना प्रदर्शन जारी रखा। हालांकि शशांक ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उस कठिन समय से उबरना काफी मुश्किल था। हालांकि लगातार मेहनत के बाद पंजाब किंग्स ने उनपर भरोसा जताते हुए आपीएल 2024 में 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ने का फैसला किया। 

ऐसे में शशांक सिंह ने गुजरात टाइट्ंस के खिलाफ खेले गए एक लीग मुकाबले में 61 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए पंजाब किंग्स के लिए मैच जीताऊ पारी खेली। साथ ही टीम मालिकों से लेकर टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरे उतरे। जिसके बाद आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह को 5.50 करोड़ की भारी कीमत में रिटेन किया। 

उस मुश्किल समय को लेकर हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में शशांक सिंह ने कहा कि "मैं बहुत दुखी था क्योंकि मुझे खुद से बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं। वह सीजन मेरे लिए औसत रहा, और मुझे पता है कि मैं और बेहतर प्रदर्शन कर सकता था। मैंने जो गलती की, वह यह थी कि मैंने अगले साल के लिए बहुत ज्यादा उम्मीदें लगा लीं। मैं एक ऐसे भविष्य में जी रहा था जिसका अभी कोई अस्तित्व नहीं था। उस साल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, खासकर मेरी मां, पिताजी और बहन के सहयोग और सलाह ने।"

उन्होंने आगे कहा "एक समय तो मुझे लगा कि शायद क्रिकेट मेरे लिए नहीं है। लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मुझे जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है, वह है खुद पर भरोसा और कड़ी मेहनत। मैं हमेशा से देश का सर्वश्रेष्ठ व्हाइट बॉल वाला खिलाड़ी बनना चाहता था। आज, मुझे लगता है कि मैं उस लक्ष्य को प्राप्त करने की सही राह पर हूं।"

गौरतलब है कि शशांक सिंह ने आईपीएल 2025 में खेले गए 17 मुकाबलों में 50 की औसत से 350 रन बनाए हैं। इस दौरान 61 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है।