melbourne test would be rohit sharma s last game sunil gavaskar

Picture Credit: X

भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई करते नजर आ रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा को इस अहम मुकाबले में आराम दिया गया है। हालांकि टीम मैनेजमेंट के इस फैसले ने सभी को हैरान किया है। इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान आया है। 

मेलबर्न टेस्ट रोहित का आखिरी टेस्ट मुकाबला हो सकता है - गावस्कर 

बेहद निराशाजनक फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आखिरी टेस्ट मुकाबले में आराम दिया गया। उनकी जगह स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई करते नजर आए। ऐसे में रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर बात करते हुए पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि "मुझे लगता है कि इसका मतलब शायद यह है कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया है।

मुझे लगता है कि मेलबर्न टेस्ट रोहित शर्मा का आखिरी मैच होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का नया चक्र इंग्लैंड सीरीज से शुरू होगा, इसलिए वे किसी ऐसे खिलाड़ी की तलाश करेंगे जो 2027 के फाइनल के लिए उपलब्ध होगा। भारत फाइनल में पहुंचता है या नहीं, यह अलग मामला है, लेकिन मुझे लगता है कि चयन समिति यही करेगी। इसलिए शायद हमने रोहित शर्मा को आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट में देख चुके हैं। मेलबर्न टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला हो सकता है।" 

गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला मिस करने के बाद अगले तीन मुकाबलों में रोहित शर्मा का बल्ला खासा खामोश नजर आया। इस दौरान उनके बल्ले से 6.20 की औसत से महज 31 रन आए हैं। जिसमें उनका सर्वाच्च स्कोर महज 10 रन रहा है।