भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डबरन में खेले गए तीन मैचों की टी-20 के पहले मुकाबले शतक जड़कर लगातार दो सैंकड़ा जड़कर ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस बीच संजू सैमसन के पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है। जिसमें संजू के पिता ने उनको टीम से बाहर रखने को लेकर कुछ क्रिकेटरों पर जमकर हमला बोला है।
संजू सैमसन के पिता ने किया चौंकाने वाला दावा
दरअसल संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ सैमसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक लोकल मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए उनके पिता संजू सैमसन को टीम से बाहर रहने के लिए एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे पूर्व कप्तनों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
वायरल वीडियो में संजू के पिता कह रहे हैं कि "ऐसे 3-4 लोग हैं जिन्होंने मेरे बेटे के महत्वपूर्ण करियर के 10 साल बर्बाद किए... धोनी जी, विराट जी, रोहित जी और कोच द्रविड़ जी जैसे कप्तान। इन चार लोगों ने मेरे बेटे के जीवन के 10 साल बर्बाद कर दिए, लेकिन जितना अधिक उन्होंने उसे चोट पहुंचाई, उतना ही मजबूत संजू संकट से बाहर आया।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं बहुत खुश हूं और मैं गौतम गंभीर भाई और सूर्यकुमार भाई को धन्यवाद देना चाहता हूं। अगर ये दोनों लोग संजू के करियर के दौरान इस समय नहीं आते तो उन्हें पहले की तरह टीम से बाहर कर देते। इसलिए, मैं अपने बेटे के शतक का श्रेय उन दोनों को देता हूं।"
गौरतलब है कि संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी। उसके बाद संजू ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में 107 रनों की पारी खेलकर लगातार दो टी-20आई शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज के तौर पर अपना नाम दर्ज करवाया था।