भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली रोमांचक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर को पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होने वाला है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने का शानदार फॉर्मूला देते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है।
माइक्ल क्लार्क ने दिया भारत को सीरीज जीतने का बेहतरीन फॉर्मूला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पर्थ टेस्ट मैच में एक सप्ताह से भी कम दिनों का समय बचा है। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत के तीसरी बार सीरीज जीतने को लेकर बड़ा बयान दिया है। माइकल क्लार्क का मानना है कि भारत को अगर सीरीज जीतनी है तो विराट कोहली और ऋषभ पंत को बढ़िया प्रदर्शन करना होगा।
एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए क्लार्क ने कहा कि विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड शानदार है। मुझे लगता है कि उनका रिकॉर्ड भारत से यहां बेहतर है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट मैचों में 6 शतक लगाए हैं। अगर भारत को सीरीज जीतनी है तो विराट कोहली को सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बनना होगा और उनके बाद ऋषभ पंत का नंबर आएगा।”
गौरतलब है कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में सबसे सफल एशियाई खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 13 टेस्ट मुकाबलों में 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने छह शतकीय पारियां भी खेली है। वहीं पंत ने गाबा टेस्ट में शानदार पारी खेलकर भारत को सीरीज जीताने में अहम योगदान दिया है।