wasim jaffer hits back at michael vaughan for taunting him about india s recent loss

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर और पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन के बीच सोशल मीडिया पर टक्कर चलती रहती है। दोनों दिग्गज खिलाड़ी भारत और इंग्लैंड की हार पर एक दूसरे की टांग खिंचने से नहीं चुकते। इस बीच वसीम जाफर का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वसीम ने माइकल वॉन को मजेदार जवाब देते हुए ट्रोल किया। 

वसीम जाफर ने माइकल वॉन को ट्वीटर पर किया ट्रोल 

वसीम जाफर और माइकल वॉन अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे को छेड़ते नजर आते रहते हैं। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है। इस बीच हाल ही में वसीम जाफर ने ट्वीटर पर #आस्क वसीम के जरिए फैंस के कई सवालों के जवाब देते नजर आए। यह मौका पाकर पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन कहां चुप रहने वाले थे।

माइकल वॉन ने वसीम जाफर से सवाल करते हुए लिखा "  हाय वसीम.. श्रीलंका में हाल ही में वनडे सीरीज का परिणाम क्या था? मैं कहीं व्यस्त था इसलिए देख नहीं सका, .. उम्मीद है कि सब कुछ ठीक होगा।" माइकल ने यह सवाल वसीम जाफर को भारत की श्रीलंका में हुई शर्मनाक हार से शर्मिंदा करने के मंसूबे से पूछा था। 

हालांकि वसीम जाफर ने मजेदार अंदाज में सवाल का जवाब देते हुए माइकल वॉन की बोलती बंद करवा दी। वसीम जाफर ने जवाब में लिखा "  मैं इसे आपके लिए एशेज के संदर्भ में रखूंगा माइकल। भारत ने उस श्रृंखला में उतने ही मैच जीते जितने पिछले 12 वर्षों में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में जीते हैं।"

बता दें कि इंग्लैंड ने पिछले 11 बरसों में ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में वसीम जाफर ने माइकल वॉन की मजेदार जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी। गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ भारत को वनडे सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही 27 सालों बाद भारत श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारा था।