mitchell starc s sharjah masterclass 2012 sportstiger

अगले बरस भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम का बड़ा झटका लगा है। सभी को चौंकाते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 2 सितंबर को अपने टी20ई से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। स्टार्क ने पुष्टि की है कि वह टेस्ट और वनडे फॉर्मेट पर ध्यान लगाना चाहते हैं।  बता दें कि स्टार्क आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 मैच खेलते नजर आए थे। 

मिचेल स्टार्क ने टी-20 फॉर्मेट को कहा अलविदा 

स्टार्क ने एक बयान में कहा, "टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरे लिए पहली प्राथमिकता रही है। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी-20 मैच के हर मिनट का आनंद लिया है, खासकर 2021 वर्ल्ड कप का, सिर्फ इसलिए नहीं कि हम जीते, बल्कि इसलिए भी कि हमारे पास एक शानदार टीम थी और उस टूर्नामेंट के दौरान हमें खेलने में काफी मजा आया।"

उन्होंने आगे कहा, "भारत के टेस्ट दौरे, एशेज और 2027 में एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए, मुझे लगता है कि यह उन अभियानों के लिए तरोताजा, फिट और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मेरा सबसे अच्छा तरीका है।

35 वर्षीय ने कहा, "यह गेंदबाजी समूह को उस टूर्नामेंट से पहले के मैचों में टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए भी समय देता है। जैसा कि उन्होंने अन्य दो प्रारूपों में किया है, स्टार्क ने पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के साथ एक ईर्ष्यालु तिकड़ी बनाई और 2021 में ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र टी 20 विश्व कप जीत में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे।

कैसा रहा मिलेच स्टार्क का टी-20 करियर 

बता दें कि मिचेल स्टार्क ने 2012 में टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। इससे पहले वे ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेल चुके थे। स्टार्क ने 65 टी-20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान वह 23.81 के औसत से 79 विकेट लेने में कामयाब रहे। वह टी-20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे पहले लेग स्पिनर एडम जम्पा का नाम है। जम्पा ने 103 मैचों में 130 विकेट चटकाए हैं।