भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मुकाबला कल यानी 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। घोषित ऑस्ट्रेलियन प्लेइंग इलेवन में महज एक बदलाव किया है।
मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर को शामिल किया है। हालांकि पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने मिचेल स्टार्क के भी बाहर होने की खबरे चलाई थी। हालांकि वह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं। लेकिन माना जा रहा है कि मिचेल स्टार्क पसलियों के दर्द के बावजूद सिडनी टेस्ट में खेलते नजर आएंगे।
दर्द के बावजूद सिडनी टेस्ट में गेंदबाजी कराते दिखेंगे स्टार्क
मेलबर्न टेस्ट में भारत को 184 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने वाली मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम के पास तकरीबन एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। इस बात को टीम के कप्तान पैट कमिंस से लेकर हर एक खिलाड़ी अच्छे से समझता है। इसलिए ऑस्ट्रेलिया सिडनी में खेले जाने वाल आखिरी टेस्ट मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम जमकर जोर लगाती नजर आएगी। इसका एक उदाहरण मिचेल स्टार्क है।
मेलबर्न टेस्ट में पसलियों की दर्द से जूझते नजर आए स्टार्क इस मुकाबले में दर्द के बावजूद खेलते नजर आएंगे। गौरतलब है कि मिचेल स्टार्क इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में कप्तान पैट कमिंस के बाद एक रहे है। उनके नाम चार मैचों में 28.73 की औसत से 15 विकेट है। उन्होंने एडिलेड टेस्ट में पिंक बॉल से शानदार गेंदबाजी कराते हुए पांच विकेट हॉल अपने नाम किया था।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाल सिडनी मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। एक ओर जहां मेजबान टीम इसे जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम करने को देखेगी। वहीं भारतीय टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज 2-2 से ड्रॉ करने को देखेगी।