mohammad amir eyes ipl contract

Courtesy: PCB

Mohammad Amir IN IPL: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग में दुनियाभर के क्रिकेटरों का खेलने का सपना है। हालांकि पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर 26/11 मुंबई हमलों के बाद से बैन लगा दिया गया था। हालांकि इस बीच पाकिस्तान के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने आईपीएल 2026 खेलने को लेकर बड़ी बात कही है। 

आईपीएल 2026 में खेलते नजर आएंगे मोहम्मद आमिर 

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर इंडियन प्रीमियर लीग 2026 में खेलना चाहते हैं। इसको लेकर उन्होंने हालही में बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि  आमिर ने 2020 में अपनी पहली बार रिटायरमेंट के बाद 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वापसी की थी। हालांकि उसके बाद एक बार फिर आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 

आमिर का कहना है कि अगले साल मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा और अगर मौका दिया जाता है तो मैं आईपीएल में खेलूंगा। दरअसल आमिर ने शो पाकिस्तानी टीवी शो 'हरना मन है' में मौजूद थे। आमिर वैसे भी 2026 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के योग्य हो जाएंगे और अगर उन्हें अवसर मिलता है, तो वह इसे आजमाना सकते हैं। वहां किसी ने उनसे आईपीएल में खेलने को लेकर सवाल किया। उसका जवाब देते हुए आमिर ने कहा कि आमिर ने कहा "अगले साल तक मेरी संभावना बन रही है अगर हुआ तो क्यों नहीं. मैं आईपीएल में खेलूंगा।"

बता दें कि मोहम्मद आमिर का लक्ष्य यूके का पासपोर्ट प्राप्त करना है। उनकी पत्नी, नरजिस, यू. के. की नागरिक हैं।  उनसे पूछा गया था कि अगर वह आईपीएल में खेलते हैं तो पाकिस्तान में प्रतिक्रियाओं को कैसे संभालेंगे। इस तेज गेंदबाज ने जवाब दिया, "पाकिस्तानी क्रिकेटरों को आईपीएल में प्रतिबंधित कर दिया गया था, लेकिन हमारे पूर्व क्रिकेटर कमेंट्री कर रहे थे और फ्रेंचाइजी के कोच भी थे। इस दौरान आमिर ने आईपीएल टीम का खुलासा किया जिसमें वह हिस्सा बनना चाहते हैं।  उन्होंने विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने की इच्छा व्यक्त की।