
जारी IL T-20 का 15वां मुकाबला डेजर्ट वाइपर्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स ने मोहम्मद आमिर की घातक गेंदबाजी के दम पर पहले शारजाह वॉरियर्स को 91 रनों पर रोक दिया। उसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में मोहम्मद आमिर पुष्पा फिल्म का आइकॉनिक सेलिब्रेशन करते नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पुष्पा अंदाज में जश्न मनाते नजर आए मोहम्मद आमिर
पाकिस्तान के पूर्व घातक गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने यूएई में जारी इंटरनेशनल लीग टी-20 में डेजर्ट वाइपर्स की ओर से खेलते हुए घातक गेंदबाजी कराते नजर आए। मुकाबले में शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ विकेट लेने के बाद आमिर ने पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेशन करते नजर आए। आमिर ने पुष्पा फिल्म का यह प्रसिद्ध जश्न विरोधी टीम के रोहन मुस्तफा का विकेट चटकाने के बाद मनाया था।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मुकाबले में मोहम्मद आमिर ने घातक गेंदबाजी कराते हुए अपने 3.1 ओवरों के स्पेल में महज 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए। आमिर के अलावा श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा भी सिर्फ 10 रन देकर तीन विकेट लेकर शारजाह वॉरियर्स को 91 के छोटे स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई थी।
जवाब में डेजर्ट वाइपर्स के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 39 गेंदों में 71 रन बनाकर कहर बरपाया और उनके साथ इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 23 रन जोड़कर अपनी टीम को सिर्फ 10 ओवरों में जीत दिलाई। इस जीत के साथ डेजर्ट वाइपर्स 6 मैचों में पांचवीं जीत के साथ 10 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर पहुंच गया है। इस मैच में आमिर को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।