पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से कुछ समय पहले पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 448 रनों पर घोषित कर दिया था। इस बीच लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन का बेहतरीन कैच पकड़कर रिजवान ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलवाई। रिजवान के इस बेहतरीन कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रिजवान ने विकेट के पीछे लपका बेहतरीन कैच
दरअसल टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी। पाकिस्तान टीम ने अपने शुरुआती तीन अहम विकेट महज 16 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे। हालांकि बाद में सऊद शकील की 141 रनों की और रिजवान की 171 रनों की शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान ने पहली पारी में 448 रन बोर्ड पर लगाकर पारी घोषित कर दी।
जवाब में लक्ष्य का पीछा उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत भी निराशाजनक रही। टीम के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन 12 रनों के निजी स्कोर पर नसीम शाह की गेंद पर विकेटों के पीछे रिजवान के हाथों लपके गए। दरअसल बांग्लादेश की पारी के 17वें ओवर की आखिरी गेंद नसीम शाह ने बैक-ऑफ-लेंथ डिलीवरी रखी। जो ऑफ-स्टंप के बाहर अच्छी तरह से पिच हुई।
बांग्लादेशी बल्लेबाज ने बिना फुटवर्क के गेंद को ऑफसाइड में ड्राइव करने की कोशिश की, इस दौरान गेंद ज़ाकिर के बल्ले का बहारी किनारा लेकर स्लिप की दिशा में चली गई। जिसको रिजवान ने शानदार छलांग लगाकर लपक लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस दो दिन बल्लेबाजी करने के बाद विकेट के पीछे रिजवान की शानदार विकेटकीपिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
मुकाबले की बात करें तो खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 2 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए है। सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम 49 रन और मोमिनुल हक 44 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है।