is mohammed siraj dating asha bhosle s granddaughter zanai bhosle sportstiger

Courtesy: Instagram

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की एक तस्वीर मशहूर बॉलीवुड सिंगर आशा भोसले की पोती जनाई भोसले के साथ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर जनाई भोसले ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर मोहम्मद सिराज के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में दोनों अगल-बगल बैठे हुए हैं और मुस्कुरा रहे हैं। इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि डीएसपी साब को प्यार हो गया है। हालांकि खुद मोहम्मद सिराज ने इस वायरल तस्वीर पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। 

वायरल तस्वीर पर मोहम्मद सिराज ने तोड़ी चुप्पी 

लोकप्रिय गायिका आशा भोसले की पोती जनाई भोसले हाल ही में मुंबई में अपने 23वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में एक फोटो मोहम्मद सिराज के साथ भी है। दोनों एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं। इस फोटो को खुद जनाई भोसले ने शेयर की। जिसके बाद से दोनों के बीच प्यार की अफवाहों को हवा पकड़ ली। 

वायरल तस्वीर के सामने आने के बाद कुछ फैंस जनाई भोसले को जन्मदिन की बधाई देते नजर आ रहे हैं तो कुछ सीधे तौर पर सिराज से बात कर रहे हैं। जिसमें एक फैन ने यहां तक लिख दिया कि "भाभी..क्या आप सिराज भाईजान से शादी कर रही हैं?" 

हालांकि आखिरकार मोहम्मद सिराज ने इस वायरल तस्वीर पर चुप्पी तोड़ दी है। मोहम्मद सिराज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर आशा भोसले की पोती के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन लिखा ‘मेरी बहना के जैसी कोई बहना नहीं। बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं। जैसा है चांद सितारों में, मेरी बहना है एक हजारों में’। सिराज की इस पोस्ट को जनाई ने रीशेयर करते हुए लिखा "मेरे प्यारे भाई" ऐसे में दोनों ने सोशल मीडिया पर चल रही प्यार की सुर्खियों के बीच जाहिर कर दिया है कि दोनों के बीच भाई-बहन का रिश्ता है।