
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए वनडे में 200 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया है। शमी यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
मोहम्मद शमी ने वनडे विकेटों का लगाया दोहरा शतक
भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि भारतीय तेज गेंदबाजी की घातक गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश ने महज 35 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे।
हालांकि जाकिर अली और तौहीद हृदोय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की लड़खड़ाती पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए मिलकर 154 रनों की साझेदारी की। हालांकि मैच के 42वें ओवर की मोहम्मद शमी ने जाकिर अली को 68 रनों पर कोहली के हाथों कैच कराकर अपना 200वां वनडे विकेट चटकाया।
इस विकेट के साथ मोहम्मद शमी भारत की ओर से सबसे कम मैचों में 200 वनडे विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस उपलब्धि तक पहुचंने के लिए शमी ने 104 वनडे लिए हैं। वहीं उनसे पहले यह अजीत अगरकर ने 133 वनडे मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे। वहीं वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क 102 मैचों में 200 वनडे विकेट चटकाने वाले दूनिया के पहले गेंदबाज है।
मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने 45.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 214 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। उनकी ओर से तौहीद हृदोय 104 गेंदों पर 89 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।