mohammed shami scalp 4 wickets in comeback game during ranji trophy

Credits: BCCI/X

इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान मध्यप्रदेश और बंगाल के बीच ऱणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में तकरीबन एक साल के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने उतरे भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दूसरे दिन बेहतरीन गेंदबाजी करवाते हुए चार विकेट चटाकर बड़े कमबैक का ऐलान कर दिया है। 

मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी मैच की घातक गेंदबाजी 

भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के बाद टखने की चोट भारतीय टीम से बाहर हुए भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी करीब एक साल बाद क्रिकेट के मैदान पर लौट आए है। दरअसल मोहम्मद शमी को मध्यप्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के लिए बंगाल की रणजी टीम में शामिल किया गया था। 

इस बीच 13 नवंबर से खेले जा रहे इस मुकाबले में पहले दिन फिके नजर आए मोहम्मद शमी ने मैच के दूसरे दिन बेहतरीन गेंदबाजी करवाते हुए 19 ओवरों के अपने स्पैल में 54 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। इस दौरान शमी ने 10 मेडन ओवर भी फेंके। जिसके चलते मेजबान मध्यप्रदेश की टीम बंगाल के 228 रनों के स्कोर के जवाब में महज 167 रनों पर सिमट गई।  वहीं बंगाल ने दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 24 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए है। 

BGT में हो सकती है मोहम्मद शमी की वापसी 

दरअसल भारतीय टीम आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। जहां सीरीज का आगाज 22 नवंबर को पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होने वाला है। हालांकि पहले मुकाबले में तो मोहम्मद शमी की वापसी होना मुश्किल है। लेकिन माना जा रहा है कि जारी रणजी ट्रॉफी में मोहम्मद शमी बढ़िया प्रदर्शन कर अपनी मैच फिटनेस साबित करते हैं तो आखिरी तीन टेस्ट मुकाबलों के लिए बीसीसीआई मोहम्मद शमी को BGT के लिए ऑस्ट्रेलिया भेज सकता है।