
Picture Credit: X
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी क्रिकेट मैदान पर वापसी करने के लिए एकदम तैयार है। वह 13 नवंबर से बंगाल और मध्यप्रदेश के बीच खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबले के साथ करने वाले है। इसका ऐलान बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रेस रिलीज जारी करके किया है।
रणजी ट्रॉफी में वापसी करने को तैयार मोहम्मद शमी
दरअसल 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली रोमांचक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत के लिए खुशखबरी आई है। दरअसल भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप से ही घुटने की चोट और सर्जरी के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जल्द क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा बिखरते नजर आएंगे।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने हाल ही में मध्यप्रदेश के खिलाफ खेले जाने वाले आगामी मुकाबले से पहले मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किए जानी की जानकारी देते हुए कहा प्रेस नोट में लिखा है " भारतीय क्रिकेट और बंगाल रणजी ट्रॉफी टीम के लिए एक बड़े प्रोत्साहन में, स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बुधवार से इंदौर में शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे।
इसके साथ ही बंगाल की टीम में शमी के शामिल होने से न केवल एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पूरी टीम का मनोबल भी बढ़ेगा, जिसका लक्ष्य रणजी ट्रॉफी के अगले दौर में जगह बनाना है।"
BGT में खेलते नजर आएंगे मोहम्मद शमी?
मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी मुकाबले में नजर आने के लिए तो पूरी तरह तैयार है। पर फैंस का सवाल है कि क्या मोहम्मद शमी 22 नवंबर से खेले जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में नजर आ सकते हैं। तो आपको बता दें कि अगर मोहम्मद शमी आगामी रणजी ट्रॉफी मुकाबले में अपने मैच फिटनेस साबित करने में सफल हो जाते हैं तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी तीन मुकाबलों में उनको भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।