mohammed shami to return for champions trophy

Picture Credit: X

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर है। हालांकि हाल ही में शमी में घरेलू क्रिकेट में सफल वापसी की है। मगर शमी की चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

दरअरल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीस से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीमों के नाम भेजने की तारीफ को बढ़ाने का अनुरोध किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई शमी की फिटनेस पर मंजूरी का इंतजार कर रहा है ताकि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया जा सके। 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मोहम्मद शमी की टीम में वापसी

मोहम्मद शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी दो टेस्ट के लिए अपनी फिटनेस साबित करने में नाकाम रहे थे। जिसके चलते उन्हें नहीं चुना गया था। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि मोहम्मद शमी का आगामी इंग्लैंड सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम में शामिल किया जाना तय है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, शमी को या तो बीसीसीआई को जल्द ही एनसीए से उनकी सकारात्मक रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। 

इसके अलावा, शमी पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में वाइट बॉल मुकाबले खेल रहे हैं। बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। गौरतलब है कि ICC के दिशा-निर्देशों के अनुसार टीमों को बाद में बदलाव करने की स्वतंत्रता के साथ कम से कम एक महीने पहले एक अस्थायी दल प्रस्तुत करना आवश्यक है।

हालांकि, इस बार आईसीसी ने सभी आठ टीमों के स्क्वॉड टूर्नामेंट की शुरुआत से पांच सप्ताह पहले जमा करने का अनुरोध किया है, लेकिन बीसीसीआई के अनुरोध के चलते आईसीसी निर्धारित डेडलाइन बड़ा सकती हैं। बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत इंग्लैंड के बीच वाइट बॉल सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने जा रहा है।