morne morkel sportstiger

भारतीय टीम को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 सीरीज 3-0 से जीतने के बाद वनडे सीरीज में 0-2 से करारी शिकस्त का समाना करना पड़ा था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 27 साल बाद श्रीलंका के हाथों कोई वनडे सीरीज हारी थी। श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के साथ  नए हेड कोच गौतम गंभीर के साथ सहायक कोच अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेटे मौजूद थे। साथ ही साईराज बहुतुले को अंतरिम गेंदबाजी कोच के रूप में शामिल किया है। इस बीच पूर्व साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच बना दिया गया है। 

टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच बने मोर्ने मोर्कल

पूर्व भारतीय गेंदबाज साइराज बाहुतुले श्रीलंका दौरे के दौरान भारत के गेंदबाजी कोच थे। हालांकि श्रीलंका दौरे के बाद बाहुतुले का कार्यकाल समाप्त हो गया। अब उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को स्थायी रूप से गेंदबाजी कोच बना दिया गया है। गौरतलब है कि गौतम गंभीर के नेतृत्व में केकेआर के लिए खेलने के बाद एलएसजी में भारत के मुख्य कोच के साथ काम कर चुके हैं। तब लखनुऊ ने लगातार दो बार आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। हालांकि टीम उस दौरान खिताब जीतने में नाकाम रही। 

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मोर्कल बांग्लादेश के खिलाफ अगली टेस्ट श्रृंखला से शुरू होने से पहले 1 सितंबर से मोर्कल भारतीय क्रिकेट टीम के नए गेंदबाजी कोच के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा।

वहीं दूसरा और तीसरा मुकाबला 27 सिंतबर और 7 अक्टूंबर को क्रमश: कानपुर और ग्वालियर में खेला जाएगा।  बता दें कि मोर्केल ने पहले भी वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के बॉलिंग कोच की भूमिका निभा चुके हैं।