10 players to hit most fours in ipl sportstiger

21 अप्रैल को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स क्रिकेट मैदान पर खेले गए आईपीएल 2025 के 39वें मुकाबले में घरेलू टीम कोलकाता नाइट राइ़डर्स को गुजरात टाइटंस के हाथों 39 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में गुजरात के 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। हालांकि इस हार के बावजूद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही रहाणे के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। जिसमें वह शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गजों के साथ शामिल हो गए हैं। इस आर्टिकल में हम आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक चौके लगाने वाले पांच खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे। 

आईपीएल में सर्वाधिक बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ी 

22 मार्च से शुरु हुए आईपीएल के 18वें संस्करण में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले है। साथ ही इस दौरान कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने नाम बड़ी उपलब्धियां दर्ज कराई है। गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 5 चौके लगाने के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे आईपीएल इतिहास में 500 से अधिक चौके लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में शिखर धवन 768 बाउंड्रियों के साथ टॉप पर काबीज है। वहीं 732 चौकों को साथ विराट कोहली दूसरे पायदान पर मौजूद है। 

हालांकि तीसरे पायदान पर अबकी बार अनसोल्ड रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शामिल है। उनके नाम 184 पारियों में 663 चौके दर्ज है। वहीं रोहित शर्मा 259 पारियों में 609 चौकों के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है। पांचवें और छठे पायदान पर क्रमश: सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे 506 और 502 चौकों के साथ मौजूद है। 

आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज (Most fours in IPL): 

खिलाड़ी

पारियां 

चौके

शिखर धवन

221

768

विराट कोहली

252*

732*

डेविड वॉर्नर

184

663

रोहित शर्मा 

259*

609*

सुरेश रैना 

200

506

अजिंक्य रहाणे 179* 502