
Most Hundreds in Champions Trophy:1998 में बांग्लादेश की मेजबानी में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले संस्करण साउथ अफ्रीका ने जीतकर इतिहास रचा था। अब 27 बरस बाद चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण का आगाज 19 फरवरी को न्यूजीलैंड और मेजबान पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होने वाला है। अब तक के चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में कई बल्लेबाजों ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर टीम के मुकाबला जीताया है। इस आर्टिकल में हम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक शतकीय पारियां खेलने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी
5. जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 2 शतक
क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक साउथ अफ्रीकी दिग्गज जैक्स कैलिस ने टूर्नामेंट में दो शतकों के साथ साउथ अफ्रीका के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनकी इन शतकीय पारियों ने अफ्रीका को पहला खिताब जीताने में अहम योगदान दिया था।