most sixes by indian players in an ipl innings

28 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 47वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। उस मुकाबले में गुजरात से मिले 210 रनों के लक्ष्य को महज 15.5 ओवरों में हासिल कर लिया था। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 101 रनों की पारी खेली। इस पारी में सूर्यवंशी ने 7 चौके और 11 छक्के जड़े। ऐसे में सूर्यवंशी आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। 

आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज 

आईपीएल हर सीजन में कई रिकॉर्ड टूटते और बनते हुए नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर में खेले गए आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। इस मुकाबले में गुजरात के 210 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी घरेलू टीम के 14 वर्षीय सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी 38 गेंदों में 101 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को महज 15.5 ओवर में जीत दर्ज करा दी। 

इस विस्फोटक पारी में वैभव में 11 गगनचुंबी छक्के जड़कर भारतीय बल्लेबाजों द्वारा एक पारी में लगाए गए सर्वाधिक छक्कों की बराबरी कर ली। इस लिस्ट में वैभव सूर्यवंशी से पहले मुरली विजय 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह कारनामा कर चुके हैं। वहीं उनके अलावा संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर 10-10 छक्कों के साथ लिस्ट में क्रमश: 3 और 4 स्थान पर काबिज है। वहीं शुभमन गिल भी 2023 में 10 छक्के जड़कर लिस्ट में पांचवें पायदान पर जगह बनाई है। 

आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी 

खिलाड़ी रन 6s टीम विपक्ष साल
मुरली विजय 127 11 CSK RR 2013
वैभव सूर्यवंशी 101 11 RR GT 2025
संजू सैमसन 92 10 RR RCB 2018
श्रेयस अय्यर 93 10 DD KKR 2018
शुभमन गिल 129 10 GT MI 2023