highest successful chase in champions trophy

Picture Credit: X

Most Successful Run Chases in Champions Trophy: ICC चैंपियंस ट्रॉफी नौवां संस्करण पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा है। इस मेगा टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से मिले वर्ल्ड रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करके इतिहास रच दिया है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 352 रनों के लक्ष्य को महज  47.3  ओवर में हासिल करके ऐतिहासक कारनामा कर दिया है। ऐसे में 1998 में शुरु हुई चैंपियंस ट्रॉफी 27 बरस के इतिहास में हुई कई सफल रन चेज हुई है। इस आर्टिकल में हम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे सफल रन चेज की लिस्ट पर एक नजर डालेंगे। 

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे सफल रन चेज 

5. दक्षिण अफ्रीका-283/4 बनाम इंग्लैंड (1998)

south africa 283 vs england dhaka 1998

ढाका में आयोजित 1998 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले संस्करण में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 282 का लक्ष्य रखा। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने डेरिल कलिनन की 69 रनों की शानदार पारी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर महज 46.4 ओवर में हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की। 

4. श्रीलंका-297/3 बनाम इंग्लैंड (2013)

sri lanka 297 vs england the oval 2013

2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान द ओवल में इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने 294 रनों का लक्ष्य रखा था। श्रीलंका की बल्लेबाजी लाइनअप ने दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 297/3 के स्कोर के साथ आराम से लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से जीत दर्ज की। 

3. इंग्लैंड-308/2 बनाम बांग्लादेश (2017)

ire vs eng cwc 2011

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में इंग्लैंड ने द ओवल में बांग्लादेश के खिलाफ  अपनी मजबूत बल्लेबाजी की मदद से 306 के लक्ष्य का सामना करते हुए। 2 विकेट के नुकसान पर  308 बनाकर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। 

2. श्रीलंका-322/3 बनाम भारत (2017)

sri lanka 322 vs india the oval 2017 द ओवल में खेले गए 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान श्रीलंका को जीत के लिए भारत से मिले 322 के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का सामना करना था। श्रीलंका ने अुपने शानदार बल्लेबाजी के दम पर महज 3 विकेट खोकर 322 रन बनाते हुए लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया।  

1. ऑस्ट्रेलिया-356/5 बनाम इंग्लैंड (2025)

australia 352 vs england lahore 2025

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 22 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान एक ऐतिहासिक मैच खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के इतिहास रचते हुए सबसे सफल रन चेज हासिल किया। इंग्लैंड ने  बेन डकेट के रिकॉर्ड तोड़ 165 रनों के दम पर 352 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में जोश इंगलिस की 86 गेंदों में नाबाद 120 रनों की पारी के दम पर 47.3 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए।