ashwin kumble and nathan lyon sportstiger

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली रोमांचक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज इस साल के आखिर में होने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में 22 नवंबर से शुरू होगा। पिछले कुछ बरसों के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के कई खिलाड़ियों ने BGT में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुर्खियां बंटोरी है। 

इस सीरीज में किसी भी टीम की सफलता में मुख्य योगदान उनके गेंदबाजों का रहता है। यहां मैच जीतने के लिए दोनों टीमों को 20 विकेट लेने की आवश्यकता होती है। ऐसे में पिछले कई सालों से भारत और ऑस्ट्रेलिया के कई स्टार गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने मैच जीताऊ प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी टीमों को मैच जीताया है। इस आर्टिकल हम ऐसे ही पांच गेंदबाजों की बात करेंगे जिन्होंने सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाएं हैं। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज 

5. रवींद्र जडेजा-85 विकेट

ravindra jadeja test sportstiger

रवींद्र जडेजा हाल के दिनों में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं और उनका बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी शानदार रिकॉर्ड है। जडेजा ने 2023 में भारत में अंतिम बीजीटी में संयुक्त प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी जीता। लेग स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 16 टेस्ट मैचों में 7/42 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ 85 विकेट लिए हैं।