hasan ali and shaheen

18 अप्रैल को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए  पाकिस्तान सुपर लीग के आठवें मुकाबले में कराची किंग्स के तेज गेंदबाज हसन अली ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी कराते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। इस मुकाबले में हसन अली ने चार ओवरों के अपने स्पेल में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। इसके साथ हसन अली पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस आर्टिकल में पाकिस्तान सुपर लीग में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पांच गेंदबाजों पर एक नजर डालेंगे। 

हसन अली ने इतिहास रचते हुए हासिल की यह बड़ी उपलब्धि 

मैच में कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जैम्स विंस की 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना सकी। इस दौरान कराची किंग्स की ओर से हसन अली ने 3 विकेट अपने नाम करते हुए रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा दिया। 

ये भी पढ़ें: PSL 2025 Points Table

हसन हली 85 मुकाबलों में 116 विकेटों के साथ पाकिस्तान सुपर लगी इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके बाद वहाब रियाज 88 मैचों में 113 विकेटों के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं एक्टिव गेंदबाजों की बात करें तो शाहीन अफरीदी 108 और शादाब खान 97 विकेटों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर काबिज है। 

पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (Most Wickets In PSL History

खिलाड़ी मैच विकेट
हसन अली 85 116
वहाब रियाज 88 113
शाहीन अफरीदी 74 108
शादाब खान 87 97
फहीम अशरफ 75 79